Mon. Oct 28th, 2024
    अजिंक्य रहाणे

    भारत ने आईसीसी विश्वकप की शुरुआत शानदार तरीके से की थी लेकिन अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की इंजरी से टीम को एक बड़ा झटका लगा है और शिखर धवन कुछ हफ्तो के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। धवन ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 9 जून को ओवल में एक शानदार शचक लगाया था लेकिन उन्हे पेट कमिंस की गेंद का सामना करते वक्त अंगूठे पर चोट आ गई थी। इंजरी के कारण वह अब पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते है और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है।

    जैस की धवन अभी भी टीम के साथ बने हुए है और उनकी इंजरी की निगरानी में है, टीम प्रबंधन ने अभी तक यह स्पष्ट नही किया है रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए आगे के मैचो में कौन उतरेगा। और अगर केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जाता है तो एक सवाल और उठता है कि नंबर चार पर भारत के लिए बल्लेबाजी कौन करेगा।

    पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev), जिन्होने भारत को 1983 विश्वकप में जीत दर्ज करवाई थी, उन्होने अपनी राय रखते हुए कहा है कि धवन की जगह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में जगह दी जानी चाहिए। तकनीक से भरपूर्ण रहाणे को भारतीय टीम में जगह नही मिली है लेकिन कपिल देव का मानना है कि वह चोटिल ओपनर का एक अच्छा प्रतिस्थापन हो सकते है, इसलिए भी क्योंकि वह मिडल और ओपनिंग दोनो क्रम में बल्लेबाजी कर सकते है। दिग्गज की बात तब सामने आई है जब पंत ने इंग्लैंड के लिए उड़ान भर ली है।

    रहाणे के पास विश्वकप खेलना का अनुभव है

    कपिल देव ने एबीपी न्यूज के हवाले से कहा, ” अगर रहाणे के नाम पर विचार किया जा रहा है, तो उन्हें पहली पसंद होना चाहिए। उसे पंत और रायुडू से आगे ले जाना चाहिए। रहाणे को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है। वह बल्लेबाजी को खोल सकते हैं और मध्य क्रम में भी खेल सकते हैं।”

    रहाणे, ने अपना आखिरी विश्वकप 2015 खेला था, और उन्होने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच में फरवरी 2018 में खेला था। 90 मैच में 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए है। रहाणे भारत की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा है और वह टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *