Tue. Oct 1st, 2024
    Jet Airways

    मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)| जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर अपने अब तक का सबसे निचले स्तर 84.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर गुरुवार को बंद हुआ। इससे एक दिन पहले शेयर बाजारों ने यह फैसला किया था कि कंपनी के शेयरों को रोलिंग सेगमेंट से ट्रेड फॉर ट्रेड सेगमेंट में शिफ्ट कर दिया जाए।

    दो प्रमुख शेयर बाजारों- बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 28 जून से जेट के शेयरों पर निवारक निगरानी उपाय करने की घोषणा की है।

    यह फैसला कंपनी द्वारा 31 मार्च 2019 को खत्म हुए वित्तवर्ष के नतीजे जारी नहीं करने और बाजार में फैले विभिन्न अफवाहों पर कोई सफाई नहीं देने के कारण लिया गया है।

    शेयर बाजारों ने एक परिपत्र में कहा, “शेयर बाजारों द्वारा संयुक्त रूप से यह फैसला किया गया है कि 28 जून 2019 से अगले नोटिस तक कंपनी के शेयरों को रोलिंग खंड से ट्रेड फॉर ट्रेड कंड में स्थानांतरित किया जाता है। इसके बाद कंपनी के शेयरों का सेटलमेट सकल आधार पर 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन और 5 फीसदी के प्राइस बैंड के आधार पर किया जाएगा।”

    इसके अतिरिक्त, जेट के जो शेयर ‘वायदा और विकल्प’ खंड में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं, वे 28 जून से उपलब्ध नहीं होंगे।

    जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिससे उसके हजारों कर्मचारी, वेंडर और यात्री प्रभावित हुए हैं।

    वर्तमान में जेय एयरवेज के कर्जदाता एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की अगुवाई में एयरलाइन की हिस्सेदारी बेचने में जुटे हैं, जिससे उन्हें 8,400 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली की उम्मीद है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *