पाकिस्तान (Pakistan) की सेना के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने बुधवार को कहा कि “पाकिस्तान की सेना देश पर किसी भी प्रकार के खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।”वह रावलपिंडी में स्थित सैन्य मुख्यालय में सालाना फार्मेशन कमांडर्स कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मंच पर भू रणनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के वातावरण की समीक्षा की गयी थी। देश की आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य, चुनौतियों और प्रतिकारो को गहन चर्चा की गयी थी। बाजवा ने भारत के साथ फरवरी में हुए मतभेद का मुहंतोड़ जवाब देने की बात कही थी।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी बिगड़ गए थे और बात युद्ध तक पंहुच चुकी थी। पाकिस्तानी समर्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद ने भारत के सीआरपीएफ के काफिले पर फरवरी में कश्मीर में हमला कर दिया था जिसमे 40 से अह्दिक जवानो की मृत्यु हुई थी।
इसकी प्रतिक्रिया में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया और शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच कोई आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था, लेकिन बाद में उसने देश के दक्षिणी हिस्से से जाने वाले दो मार्गो को खोल दिया है।
मोदी वहां रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत आठ देशों के एससीओ समूह के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी सम्मेलन में स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान के संदर्भ में सरकार प्रायोजित आतंकवाद से दुनिया को होने वाले खतरे पर प्रकाश डालेंगे।