नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार शाम 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली, जिससे तापमान काफी नीचे आ गया।
निजी मौसम अनुमानकर्ता स्काईमेट के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और इससे लगे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में धूलभरी आंधी आई। इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है।
धूलभरी आंधी के बाद पालम में अधिकतम तापमान शाम 5.30 बजे 40 से घटकर 33 डिग्री सेल्सियस हो गया।