नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने के कारण बीते महीने मई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई।
सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 2.99 फीसदी थी, जो मई में बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई।
हालांकि सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर मई में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले कम रही। पिछले साल मई में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी दर्ज की गई थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य वस्तु मूल्य सूचकांक में (सीएफपीआई) आलोच्य महीने के दौरान 1.83 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अप्रैल में इसमें 1.10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
सब्जियों, अंडों, गोश्त और मछली के दाम में इजाफा होने के कारण सालाना आधार पर खुदरा महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई। इसके विपरीत अनाज, दूध और चीनी के दाम में कमी के कारण खाद्य महंगाई नियंत्रण में रही।
सब्जियों के दाम में 5.46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई वहीं गोश्त और मछली के दाम में 8.12 फीसदी और अंडों की कीमतों में 1.80 फीसदी की वृद्धि हुई। दलहन व इसके उत्पादों में 2.13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।