Sat. Nov 2nd, 2024
    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

    सियोल, 11 जून (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के एक एनजीओ ने मंगलवार को कहा कि उसने चार साल के शोध व 610 भगोड़ों के साक्षात्कार के बाद उत्तर कोरिया में सैकड़ों सार्वजनिक वध स्थलों और सरकारी स्वीकृति वाले हत्या स्थलों की पहचान की है।

    समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रांजिशनल जस्टिस वर्किं ग ग्रुप(टीजेडब्ल्यूजी) ने सरकारी स्वीकृति वाले हत्या स्थलों की 323 रिपोर्ट प्राप्त की है।

    इस निष्कर्ष को एक रिपोर्ट में रिलीज किया गया, जिसका शीर्षक ‘मैपिंग द फेट ऑफ द डेड : किलिंग एंड बुरियल्स इन नार्थ कोरिया’ है। इसमें सार्वजनिक वध स्थलों की 318 रिपोर्टों का दस्तावेजीकरण भी किया गया था।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक वध 1960 से हर दशक में किए गए। ये वध नदी किनारे, खुले स्थानों और क्षेत्रों, बाजारों, पहाड़ों, खेल के मैदानों और स्थानीय स्कूलों में किए गए।

    रपट में कहा गया है, “लगभग सभी सरकारी मंजूरी वाली हत्या को सार्वजनिक वध की तरह रिपोर्ट किया गया। सार्वजनिक वध से पहले तत्काल मौके पर संक्षिप्त मुकदमा चलाया जाता था, जहां आरोप बयान किए जाते और सजा दी जाती थी। इसमें आरोपी के लिए कानूनी वकील नहीं होते थे।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *