भोपाल, 11 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की लगातार घट रहीं घटनाओं के विरोध में मंगलवार को राजधानी की सामाजिक संस्थाओं ने दुष्कर्मियों को तत्काल फांसी देने हेतु त्वरित अदालत स्थापित किए जाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया।
राजधानी के भवानी चौक सोमवारा में इस अभियान में शामिल हुए भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने बच्चियों से दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को पोस्टकार्ड लिखा। चौहान ने सीजेआई को पोस्टकार्ड लिखकर अनुरोध किया है कि दुष्कर्म मामले की सुनवाई के लिए त्वरित अदालत का गठन कर जल्द सुनवाई की जाए।
चौहान ने पोस्टकार्ड में अनुरोध किया है, “मध्यप्रदेश में 26 आरोपियों को फांसी की सजा हो चुकी है, इसलिए त्वरित अदालत का गठन कर जल्द से जल्द उन्हें फांसी पर लटकाया जाए, ताकि अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।”
अभियान में बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं और प्रबुद्घजनों एवं आमजनों ने शामिल होकर सीजेआई के नाम पोस्टकार्ड लिखकर अनुरोध किया है कि दुष्कर्म प्रकरणों के लिए त्वरित अदालत का गठन कर जल्द सुनवाई की जाए, ताकि दुष्कृत्य करने वाले ऐसे दोषियों को तत्काल फांसी दी जा सके।