1 जुलाई से लागू होने जा रहे जीएसटी बिल से कई छेत्रों में काफी बदलाव आने वाले हैं। जीएसटी आने से किसानो के लिए खेती करना बहुत महंगा पड़ सकता है। इसका मुख्य कारण है फर्टीलाइजर्स और पेस्टीसाइड का महंगा होना। इसके अलावा खेती की मशीने, बीज आदि भी महंगे हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है की अगर सरकार ने जल्दी इस विषय में कुछ नहीं किया, तो किसानो की स्तिथि और भी खराब हो जायेगी।
जीएसटी लागू होने से फर्टीलाइजर्स और पेस्टीसाइड का दाम 5 से 7 फीसदी बढ़ जायेगा। अभी तक फर्टीलाइजर्स और पेस्टीसाइड 0 से 8 फीसदी टैक्स स्लैब में आते थे लेकिन जीएसटी आने के बाद ये 12 फीसदी टैक्स स्लैब में हो जाएंगे। फर्टीलाइजर्स के अलावा पेस्टीसाइड को 18 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा गया है। जाहिर है इसका किसानो पर बहुत बड़ा फरक पड़ेगा।
इन चीज़ों के अलावा ट्रेक्टर, रबर, पाइप्स, मशीने आदि भी बहुत महंगी हो जाएंगी। पाइप्स के महंगे होने से पानी की मोटर भी महंगी हो जायेगी जिससे इरीगेशन सिस्टम महंगा हो जाएगा। जीएसटी आने में अभी 10 दिन बाकी है और अभी से ही इसका फरक बाज़ार में देखने को मिल रहा है। पाइप्स और बीज आदि की दुकानों में सप्लाई अभी से कम हो गयी है। किसानो का कहना है की टैक्स बढ़ने से फैक्ट्री से माल ही नहीं आ रहा है। ऐसे में किसान अभी से परेशान हो रहे हैं।