देहरादून, 10 जून (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता उमा भारती शांति की तलाश में एक महीने से भी कम समय के अंदर वापस उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलवन परिवेश में लौटीं और उन्होंने नचिकेता ताल के पास ध्यान लगाना शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) उत्तरकाशी पंकज भट्ट ने पुष्टि की कि भारती रविवार से नचिकेता ताल में हैं।
भट्ट ने कहा, “हमने मानदंडों के अनुसार उन्हें सुरक्षा प्रदान की है।”
सूत्रों ने कहा कि उमा भारती ‘मौन व्रत’ पर हैं और किसी से बात नहीं कर रही हैं।
नचिकेता ताल टिहरी-उत्तरकाशी जिलों की सीमा पर स्थित एक छोटा ताल है।
पिछले महीने भारती प्रार्थना और ध्यान के लिए जिले के गंगोत्री और हरसिल क्षेत्रों में गईं थीं।