भारत के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यांस की घोषणा की है। बात यही खत्म नही होती, युवराज सिंह अब अगले सीजन में आईपीएल भी खेलते नजर नही आएंगे क्योंकि उन्होने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। 2015 आईपीएल नीलामी में युवराज सिंह सबसे महेंगे खिलाड़ी थे लेकिन इस साल वे अपने आधार मूल्य पर ही बिके।
खिलाड़ी अक्सर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस ले लेते है लेकिन वह आईपीएल खेलना जारी रखते है। युवराज ने कहा कि वह पिछले साल ही अपने ग्लैमरस इवेंट के साथ अपने शोक को समाप्त करने के बारे में स्पष्ट थे।
37 वर्षीय खिलाड़ी जो साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाईजी द्वारा 15 करोड़ में खरीदे गए थे उसे इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने नीलामी के अंत में उनके आधार मूल्य एक करोड़ में खरीदा।
भावुक युवराज ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ” पिछले साल भी मेरे मन में यह विचार आया था कि यह आईपीएल मेरा आखिरी आईपीएल सत्र है।”
युवराज सिंह ने कहा, ” मैं अब आईपीएल के लिए उपस्थित नही रहूंगा। मैं बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस ले चुका हूं। मैं अब भारत से बाहर टी-20 लीग खेलने के लिए देख रहा हूं।”
उन्होने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए कप्तानी भी की थी। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबागद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके है।
बाए हाथ के बल्लेबाज ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से चार आईपीएल मैच खेले थे। जिसमें उन्होने 24.50 की औसत से एक अर्धशतक की मदद से 98 रन बनाए थे। लग तो ऐसा रहा था अगर इस सीजन उन्हे ज्यादा मैच खेलने को मिलते तो वह इसे एक सकारात्मक नोट पर खत्म करते, लेकिन उन्हे ज्यादा मौके नही मिले।
“मैं अपने करियर को लेकर परेशान था इसलिए मैंने यहा समाप्त करने के बारे में सोचा। मैं तब ज्यादा संतुष्ट होता अगर आईपीएल 2019 में मुझे ज्यादा मैच खेलने को मिलते, लेकिन अब मैं इसके साथ खेल को छोड़कर खुश हूं।”
युवराज सिंह जिन्होने 132 आईपीएल मैचो में 2750 रन बनाए है उन्होने कहा, ” लेकिन आपको हर कुछ अपनी जिंदगी में हासिल नही होता। मैंने पिछले साल सोच लिया था कि यह आईपीएल मेरा आखिरी आईपीएल होगा और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।”
अगर उन्हे बीसीसीआई से अनुमति मिल जाती है तो वह आगे विदशी टी-20 लीग में खेलते नजर आ सकते है।
युवराज ने कहा, ” मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उम्र के इस पड़ाव में मैं कुछ आनंद भर क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं वहां जाकर अपनी जिंदगी का आनंद लेना चाहता हूं। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के बारे में सोच कर बहुत थकान महसूस होती है।”