भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप के शुरु होने से पहले ही आईसीसी के प्रतिष्ठित खिताब के लिए सबसे पसंदीदा टीमो में से एक माना जा रहा था और टीम ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन से मैच जीतकर इन भविष्यवाणियो को गलत साबित नही होने दिया। टॉस जीतकर भारत पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा और उसके बाद हर चीज भारत के लिए सही रही। शिखर धवन ने शतक लगाया, तो वही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए थे। पांड्या और एमएस धोनी ने शानदार कैमियो निभाते हुए टीम के स्कोर को 352 तक पहुंचाया।
धोनी ने मैच में 27 रन की पारी खेली, विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी ताकत का नमूना दिखाते हुए कुछ शानदार शॉट्स खेले जिसमें से एक छक्के शानदार छक्का उन्होने मिचेल स्टार्क की गेंद पर लगाया था। धोनी के छक्के में इतनी ताकत थी की गेंद स्टेडियम से बाहर जाने वाली थी और दूसरे छोड़ पर खड़े विराट कोहली यह छक्का देखकर हैरान हो गए।
धोनी ने स्टार्क की 143 किमी की तेज गेंद जो उन्होने पैड पर फेंकी थी उसे डीप-स्क्वायर लेग में मारा। देखे कोहली का रिएक्शन-
👉 Dhoni's gigantic six into the stands
👉 Stoinis' lightening-quick return catch
👉 Kohli's graceful inside-out sixIt's a hard one, but you get to vote for your @Nissan Play of the Day!
What's your pick? Vote here ⬇️ https://t.co/7SsrSjNv2c pic.twitter.com/ULON1Rj1SI
— ICC (@ICC) June 9, 2019
भारत के 352 रनो के जबाव में, ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन ही बना सकी। जिसमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट। भारत अब अपने अगले मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाटिंघम में भिड़ेगा।