भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 9 जून को विश्वकप का 14वां मैच खेला गया। टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 352 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 36 रन काम बना पाई और उनको विश्वकप में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।
भारत की इस शानदार जीत के बाद कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने कॉलम में लिखा, ” आप इससे मुकर नही सकते भारत ने टूर्नामेंट की एक शानदार शुरुआत की है। बल्लेबाज रन बना रहे है, गेंदबाज विकेट ले रहे है और यहां तक की आज दो रन आउट भी आए है। इस परिणाम के साथ अभी तक कैंप में सब सही चल रहा है।”
भारत की शुरुआत शानदार रही। हमने शानदार गेंद और बल्ले के साथ शानदार तरीके से खेला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन से ज्यादा शानदार कोई नही दिखा।
उन्होने अपने इंटरव्यू में कहा था वह शांत प्रभाव से खेलना पसंद करते है और यह सब कुछ हमें उनकी पारी में देखने को मिला।
वह केवल शॉट्स मारने के लिए नही देख रहे थे, वह कम जोखिम के साथ, शानदार क्रिकेट खेल रहे थे मुझे लगता है यह एक चालाक पारी थी।
उन्होने भारत के लिए एक अच्छा मंच तैयार किया और आखिरी में कुछ आक्रमक शॉट्स भी खेले, जो वह हमेशा से अच्छा करते आए है। मुझे लगता है 11 रन की धवन की पारी शानदार थी लेकिन मेरी लिए अहम पारी हार्दिक पांड्या की थी।
उन्होने अपने कॉलम में हार्दिक पांड्या की प्रशंसा करते हुए कहा, ” 27 गेंदो में उनकी 48 रन की पारी ने मैच में बहुत प्रभाव डाला और भारत को 312 की जगह 352 के स्कोर तक लेकर गए। जिस प्रकार वह खेले उससे भारत के रन रेट में बढौतरी हुआ और भारत एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाया। यह मेरे लिए एक खेल परिवर्तित लम्हा था।”
टॉप 3 बल्लेबाजो ने शानदार पारियां खेली और हमें उनसे उम्मीद भी थी। रोहित ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई, धवन का ओवल में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाते आए है।
टीम प्रबंधन ने पांड्या को नंबर चार पर आगे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और उन्हे वहां से ऑस्ट्रेलिया से खेल दूर ले जाने का आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।
पांड्या एक घातक खिलाड़ी है- और ऑस्ट्रेलिया के पास उनकी तुलना में कोई उच्च-गुणवत्ता वाला आलराउंडर नही है।