Tue. Dec 24th, 2024
    dibrugarh rajdhani express

    इटावा, 10 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।

    अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राम यश सिंह के मुताबिक, “इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे खड़े चार लोगों की डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। चारों मुजफ्फरपुर से बांद्रा (मुंबई) जा रही अवध एक्सप्रेस के यात्री थे। अवध एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।”

    उन्होंने बताया कि सभी मृतक कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। ये सभी अवध एक्सप्रेस से सूरत मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *