Thu. Dec 19th, 2024
Salman Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान चार-पांच दिन बाद भी ईद का जश्न मना रहे हैं और इसका कारण है उनकी नवीनतम फिल्म ‘भारत’। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म ने चार दिनों के अन्दर ही 100 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि सुल्तान इन दिनों विश्राम कर रहे हैं तो आप गलत हैं।

जबकि ये खबर सबको पता है कि कुछ ही हफ्तों में सलमान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13‘ की होस्टिंग में व्यस्त होने वाले हैं, ऐसा लग रहा है कि अभिनेता टीवी पर एक और प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। ऐसी अफवाहें चरम पर है कि भाईजान डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में हिस्सा लेने वाली जोड़ियो की जल्द घोषणा कर सकते हैं।

अभिनेता ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक बुमेरांग विडियो साझा की है। अभिनेता एक सिंघासन पर बैठे हैं और उनके पीछे एक चमकदार रेड स्टेज नज़र आ रहा है। उन्होंने विडियो के साथ कैप्शन में लिखा-“कुछ नया आ रहा है।”

विडियो के बैकग्राउंड ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है और लोग ऐसी अटकलें लगाने लगे कि क्या सलमान ‘नच बलिये 9’ से जुड़ी कोई घोषणा करने वाले हैं। दरअसल कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भाईजान शो का निर्माण करने वाले हैं।

शो का पिछला सीजन 2017 में प्रसारित हुआ था। शो में टीवी की मशहूर जोड़ियाँ हिस्सा लेती हैं। पिछले सीजन के विजेता दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया रहे थे। काफी दिनों से, इस सीजन में हिस्सा लेने वाली जोड़ियो के नाम भी सामने आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जिनकी कुछ समय पहले ही शादी हुई है, वह भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। इनके अलावा रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, रोहन मेहरा-कांची सिंह, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी समेत बाकि जोड़ियाँ भी नज़र आ सकती हैं।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *