प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान निशान इज़्ज़ुद्दीन से नवाजा जायेगा। सत्ता पर दोबारा वापसी के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा पर पीएम मोदी शनिवार को मालदीव पहुंचेंगे। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि “राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च विदेशी सम्मान से नवाजने का ऐलान किया है। आज पीएम मोदी की यात्रा के दौरान उन्हें निशान इज़्ज़ुद्दीन से नवाजने का आदेश सबसे अधिक सम्मानजनक है।”
पीएम मोदी की मालदीव की यात्रा सार्थक है क्योंकि वह एकमात्र देश है जहां नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के दौरान नहीं गए थे। इसके बाद श्रीलंका की यात्रा भी करेंगे और वहां वह पड़ोसी पहले की नीति के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेंगे।
मालदीव की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह, उपराष्ट्रपति फैसल नसीम और मजलिस के अध्यक्ष मोहमद नशीद से मुलाकात करेंगे। भारत और मालदीव कई समझौतों का आदान-प्रदान भी करेंगे जो कस्टम सहयोग, क्षमता वृद्धि, रक्षा और कनेक्टिविटी मामलो से सम्बंधित होगी।
दोनों पड़ोसी मुल्क संयुक्त रूप से कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें महत्वपूर्ण तटीय निगरानी रडार प्रणाली भी शामिल है जो हिन्द महासागर क्षेत्र में सुरक्षा में विस्तार की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के आमंत्रण पर 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की यात्रा पर होंगे। ईस्टर आतंकी हमले के बाद यह किसी विदेशी नेता की पहली यात्रा है। इस आतंकी हमले में 250 से अधिक लोगो की मौत हुई थी और 500 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए थे।