Wed. Feb 26th, 2025
    uri cylinder blast

    श्रीनगर, 8 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के उरी में गैस सिलिंडर फटने की घटना की चपेट में आए पांचवें पीड़ित की शनिवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।

    27 मई को बारामूला जिले के उरी में घर में रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों सहित एक परिवार के चार सदस्यों की पहले ही मौत हो गई थी।

    प्रशासन ने सिलैंडर फटने की घटना में घायल हुए पांचवें पीड़ित, एक छह वर्षीय लड़के को गुरुवार को विशेष उपचार के लिए दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया था।

    जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने इस त्रासदी में अपने पूरे परिवार को खो देने वाले लड़के के पिता को 8.50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *