दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल के दौरान एमएस धोनी ने अपने विकेट कीपिंग ग्लव्स पर जिस ‘बलिदान बैज’ का इस्तेमाल किया, उससे एक बड़ा विवाद छिड़ गया था। आईसीसी को भी धोनी का यह कदम अच्छा नही लगा और उन्होने बीसीसीआई से अनुरोध करते हुए इस चिह्न को हटाने की मांग की थी। जब से यह मुद्दा सामना आया है तब से कई पूर्व क्रिकेटरो ने इस पर अपनी राय रखी है, ऐसे में अब एस.श्रीसंत इस मुद्दे पर अपनी राय सामने लेकर आए है।
नवीनतम घटनाक्रम के एक हिस्से के रूप में, बीसीसीआई ने आईसीसी से एमएस धोनी के लिए अगले मैच में सामान्य ग्लवस पहनने की अनुमति मांगी थी। श्रीसंत भी अपने पूर्व साथी के समर्थन में आए और आईसीसी पर उनके इशारे पर पूरी तरह से लताड़ लगाई। तेज गेंदबाज ने न केवल एमएस धोनी बल्कि पूरे देश से माफी की मांग की।
हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनी कितने देशभक्त है!
श्रीसंत ने कहा कि एमएस धोनी पैराशूट रेजिमेंट के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल है। उन्होन यह भी कहा कि पूर्व कप्तान अपने देश के प्रति बेहद देशभक्त है और वह कई दफा भारत को अपने दमपर मैच जितवाते आए है। उन्होने देश के बाकी लोगो से भी एमएस धोनी के समर्थन में आने का समर्थन किया।
श्रीसंत ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ” आईसीसी को एमएस धोनी से नही बल्कि हमारे पूरे देश से मांफी मांगनी चाहिए। यह देश के साथ शब्दो को तय करने का तरीका नही है, जो सचमुच भारतीय क्रिकेट पर राज कर रहा है। पैराशूट रेजिमेंट के साथ धोनी एक मानद लेफ्टिनेंट कर्नल होने के साथ, हम सभी जानते हैं कि आदमी कितना देशभक्त है। उन्होंने भारत के लिए एकल-मैच जीते है।”
भारतीय क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच 9 जून रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। लेकिन धोनी अब सामान्य दस्ताने के साथ मैदान में नही उतर सकते है क्योंकि कल रात आईसीसी ने धोनी के दस्तानो पर सेना के चिह्न को हटाने को कहा है।
आईसीसी का ‘बलिदान बैज’ पर फैसला
आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा है कि उसके टूर्नामेंट के नियम किसी भी तरह के निजी संदेश का प्रचार प्रसार करने की इजाजत नहीं देते और यह लोगो दस्तानों पर होना इस नियम का उल्लंघन है।
ICC has responded to the BCCI to confirm the logo displayed by MS Dhoni in the previous match (India's match against South Africa on June 5) is not permitted to be worn on his wicket-keeping gloves at the ICC Men’s Cricket World Cup 2019. pic.twitter.com/lLygzCzr5r
— ANI (@ANI) June 7, 2019
आईसीसी ने बीसीसआई को जवाब दिया है कि पिछले मैच में एमएस धोनी द्वारा प्रदर्शित लोगो (5 जून को भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच) को आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपने विकेट कीपिंग दस्ताने पहनने की अनुमति नहीं है।