नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| विदेश मंत्री एस. जयशंकर भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से शुक्रवार को मुलाकात की और उनसे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की।
मंत्री बनने के बाद जयशंकर का यह पहला विदेशी दौरा है। वहां पहुंचे पर उनकी अगवानी भूटान के उनके समकक्ष तांदी दोरजी ने की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए कहा, “नजदीकी साझेदार के साथ रचनात्मक बातचीत। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से मुलाकात की और उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन सूचित किया। उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बातचीत से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।”
बतौर मंत्री जयशंकर का पहला विदेशी दौरा भूटान होने से भारत के उत्तर में स्थित पड़ोसी के साथ संबंध के महत्व को प्रतिबिंबित करता है।
मंत्री भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ औपचारिक मुलाकात कर सकते हैं।