अहमदाबाद, 7 जून (आईएएनएस)| गुजरात में मंदिरों के शहर बनासकांठा में शुक्रवार शाम एक टूरिस्ट बस का ब्रेक फेल हो जाने से एक ही परिवार की आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होने के बाद यह पलट गई। घायलों को पालनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हुई। बस में सवार लोग बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बडगाम तालुका (तहसील) के गांव भाल लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
रूपाणी ने बनासकांठा जिला प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।