Thu. Nov 28th, 2024
    new zealand christchurch shooting

    वेलिंगटन, 7 जून (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड में इन दिनों आग्नेयास्त्र सूचना प्रणाली के निर्माण का काम व्यापक स्तर पर चल रहा है, जो घटनाओं और प्रत्येक बंदूक या हथियारों का, जिसका उपयोग पुलिस करते हैं, के पूरे विवरण का ब्यौरा अपने पास रखेगी। पुलिस ने इस खबर की पुष्टि शुक्रवार को की।

    उपायुक्त माइकल क्लेमेंट ने एक बयान में कहा, “इसे शुरू किए हुए अभी तीन ही महीने हुए हैं और अभी इसका प्रारंभिक चरण है। इससे संबंधित जरूरी जानकारी को देशभर से जुटाया गया है और हम अपनी जरूरत के हिसाब से इसे तैयार कर रहे हैं।”

    15 मार्च को यहां हुए आतंकी हमलों में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड पुलिस बंदूक नियंत्रण को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है।

    पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए इस कार्यक्रम को धीरे-धीरे देशभर में शुरू किया गया था। मार्च 2019 तक यहां के हर जिले ने इस पर सहमति जताई था। इसके बाद पुलिस ने 693 बंदूकें जब्त कर लीं।

    क्लेमेंट ने कहा, “यह सुरक्षा के लिए है, इसमें हमारे पुलिस अफसरों की और आम जनता की सुरक्षा निहित है। हम अपने समुदायों के बीच आग्नेयास्त्रों के दुरुपयोग के बारे में जानना चाहते हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *