अफगानिस्तान की टीम को विश्वकप में बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
लोकप्रिय विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह अब 15 सदस्यीय टीम में 18 साल के इकरम अली खिल को जगह दी गई है।
Afghanistan opener @MShahzad077 has been ruled out of #CWC19#AfghanAtalan have named a replacement ⬇️https://t.co/uZ4ElOHnoB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 6, 2019
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की दो हार के बाद उन्हे प्रतिस्थापन की मंजूरी दी है।
32 वर्षीय शहजाद एक दिवसीय क्रिकेट विश्व रैंकिंग में अफगानिस्तान के उत्थान और देश के क्रिकेट विकास के प्रमुख सदस्य हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था और एक महीने पहले आयरलैंड के खिलाफ उन्होने विश्वकप से पहले ट्राई सीरीज में शानदार शतक जड़ा था।
लेकिन विश्व कप टूर्नामेंट में उन्हें कोई खुशी नही मिली, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली गेंद में आउट होना पड़ा जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद अगले मैच में उनकी टीम को 1996 की चैंपियन टीम श्रीलंका ने दूसरे मैच में मात दी।
2015 विश्व कप के बाद से शाहजाद अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन करने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 55 पारियों में 1,843 रन बनाए हैं।
इकराम ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। 20 साल के इकराम ने दो वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है।
विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से शनिवार को टॉनटन में खेलना है।
खिल की बात करे तो उन्होने अबतक केवल दो सीमित ओवर के अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है, उन्होने आयरलैंड के खिलाफ मार्च में डेब्यू किया था।
अफगानिस्तान की टीम अब अपने अगले मैच में शनिवार को न्यजीलैंड के खिलाफ भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड अपने शुरुआती दो मैच में विजयी रही है।