ग्वालियर, 6 जून (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में इन दिनों बिजली और पानी की समस्या को लेकर कई स्थानों पर आंदोलनों का दौर जारी है। इन समस्याओं की आ रही शिकायतों पर तैश में आए ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ने लोगों से कहा कि “अगर पीला पानी आए तो नगर निगम आयुक्त को पिला दो और बिजली गुल हो तो अफसर के घर की बिजली काट दो।”
क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार की रात जब सत्ताधारी विधायक के सामने बिजली और पानी का मुद्दा समस्या उठाया तो वे अफसरों पर भड़क गए। पाठक ने क्षेत्रवासियों से कहा, “अगर आपके घर की लाइट जाए तो सीधे बिजली अफसरों के घर पर पहुंचकर उनके घरों की लाइट काट दो। यदि पीला पानी नलों में आए तो उसे नगर निगम आयुक्त को पिलाओ, तब इनकी अकल ठिकाने आएगी।”
बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उसके बाद भी कई इलाकों से अघोषित कटौती की बातें सामने आ रही हैं। जनप्रतिनिधियों को भी लगने लगा है कि प्रशासनिक मशीनरी को जनता ही सबक सिखा सकती है, इसलिए वे जनसमूह के बीच ऐसी बातें कहने लगे हैं।