नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को नया किफायती स्मार्टफोन -नोकिया 2.2 लांच किया है।
यह स्मार्टफोन कंटस्टन ब्लैक और स्टील कलर्स में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर (2 जीबी प्लस 16 जीबी स्टोरेज) उपलब्ध होगा। इसके 3 जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये होगी। यह कीमतें 30 जून तक प्रभावी रहेंगी।
ऑफर की अवधि बीत जाने के बाद यह क्रमश: 7,699 रुपये और 8,699 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो श्रीविकास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “नोकिया 2.2 भारतीय बाजार में सबसे सुलभ स्मार्टफोन है जो आपको एंड्रॉइड वन का वादा देता है और आपको सबसे सुरक्षित एंड्रॉइड अनुभव प्रदान करता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नोकिया 2.2 को विश्व स्तर पर सबसे पहले भारत में लांच किया जा रहा है।”
यह स्मार्टफोन मोबाइल रिटेल आउटलेट, फ्लिपकार्ट और नोकिया.कॉम/फोन्स पर 11 जून से उपलब्ध होगा।
संभावित खरीदार 6-10 जून को इसकी प्रीबुकिंग कर सकेंगे।
इस हैंडसेट का डिस्प्ले 5.71 इंच का है, जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है, इसमें टियर ड्रॉप नॉच है, सि पर फेस रिकॉगनिसन के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा
दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हेलियो ए22 चिप लगाया गया है।
कंपनी ने कहा कि यह डिवाइस एंड्रायड 9 पाई ओएस पर आधारित है जिसे एंड्रायड क्यू का अपडेट मिलेगा।