Wed. Oct 30th, 2024
    Dinyar Contractor

    मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)| दिग्गज कॉमेडियन दिनयार कॉन्ट्रैक्टर के बुधवार को निधन हो जाने के अगले दिन गुरुवार को समाज के विभिन्न हिस्सों से लोगों का सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करने का क्रम जारी है।

    मुंबई, गुजरात और विदेशों में उनके प्रशंसकों द्वारा गुरुवार को प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।

    थिएटर और फिल्म जगत के 79 वर्षीय इस मशहूर अभिनेता का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यहां उनका करीबन चार हफ्तों से उपचार चल रहा था। वह वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों से पीड़ित थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

    Dinyar Contractor

    मोदी ने ट्वीट किया, “दिनयार कॉन्ट्रैक्टर खास थे, क्योंकि उन्होंने ढेर सारी खुशियां बिखेरी। उनके विविधरंगी अभिनय ने कइयों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्म, हर माध्यम में वह श्रेष्ठ रहे। उनके निधन से दुखी हूं। मेरे मन उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है।”

    ईरानी ने लिखा : “वह जहां कहीं भी जाते थे, अपने संग हंसी की बौछारें लेकर जाते थे। उन्होने पर्दे के साथ-साथ हमारी जिंदगी को भी अपनी मनोहरता और कॉमेडी से प्रज्‍जवलित किया। हम आपकी उपस्थिति को मिस करेंगे दिनयार भाई। आपकी आत्मा को शांति मिले पद्मश्री दिनयार कॉन्ट्रैक्टर, थिएटर लेजेंड, उत्कृष्टता से परे अभिनेता।”

    उनकी इच्छानुसार, उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वर्ली श्मशान में किया गया।

    एक फार्मासिस्ट और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में अपना करियर शुरू करते हुए, कॉन्ट्रैक्टर कॉमेडी और फिल्मों में रुचि लेने लगे और जल्द ही वह एक मंझे हुए अभिनेता, कॉमेडियन बन गए और गुजराती, हिंदी व अंग्रेजी रंगमंच व टीवी धारावाहिकों एवं फिल्मों में अपने काम के चलते मशहूर हो गए।

    स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन एक पेशेवर अभिनेता के तौर पर उन्होंने साल 1966 में मुंबई में अभिनय शुरू किया।

    जनवरी, 2019 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

    ‘बाजीगर’, ‘खिलाड़ी’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ और ’36 चाइना टाउन’ उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में से हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *