नॉटिंघम, 6 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को आस्ट्रेलिया के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है और दोनों ही अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को जबकि आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया था।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में डैरेन ब्रावो की जगह ऐविन लुइस को अंतिम एकादश में शामिल किया है। आस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीम :
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, ऐविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस, शेल्टन कोटरेल।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।