Mon. Dec 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “अमेरिका अब भी उन देशों ने शुमार है जिनकी जलवायु स्वच्छ है। भारत, चीन और रूस में अच्छी हवा नहीं है और प्रदूषण व स्वच्छता के लिहाज से स्वच्छ जल नहीं है।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रिंस चार्ल्स से जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की थी। उन्होंने ब्रिटिश चैनल के एक इंटरव्यू में कहा कि “महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पुत्र ने जलवायु वार्ता में बाजी मार ली थी। हमने 15 मिनट तक इस पर बात करनी थी लेकिन यह डेढ़ घंटे तक जारी रही थी और वह सबसे ज्यादा बातचीत कर रहे थे। वह वाकई जलवायु परिवर्तन करना  चाहते हैं, मेरे ख्याल से ये महान है। मेरा मतलब मैं चाहता हूँ, पसंद करता हूँ।”

    डोनाल्ड ट्रम्प  ने कहा कि “वह भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर दुनिया चाहते हैं और मैं भी यही चाहता हूँ। मैंने कुछ चीजों का उल्लेख किया है। मैंने कहा था कि ‘अमेरिका उन देशों में शुमार है जिनकी जलवायु स्वच्छ है, यह आंकड़ों पर आधारित है और यह बेहतर होता जा रहा है।’

    इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ” चीन, भारत, रूस और अन्य कई राष्ट्रों की हवा बहुत अच्छी नहीं है,  प्रदूषण व स्वच्छता के लिहाज से स्वच्छ जल नहीं है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करते हैं। अगर आप कुछ शहरो में जाते हैं, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूँ। अगर आप जाते हैं तो आप साँस तक नहीं ले सकते हैं।”

    मॉर्निंग शो में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मुझे यकीन है कि मौसम में कुछ बदलाव है और मेरे ख्याल से दोनों मार्गो में परिवर्तन है। भूलना मत, इसे ग्लोबल वार्निंग कहते हैं। अगर यह काम नहीं करता है तब इसे जलवायु परिवर्तन कहते हैं। अब इसे अत्यंत मौसम कहते है क्योंकि इसे आप भूल नहीं सकते हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *