भारत ने अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत कल (बुधवार) को साउथेमप्टन में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ की। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। टीम ने अपना विश्वकप अभियान शुरु करने से पहले दो अभ्यास मैच खथे एक न्यूजीलैंड और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम सभी 10 टीमो में टूर्नामेंट का आगाज करने वाली टीम थी।
भारत के अनुभवी विकेटकीपर एमएस धोनी ने मैच में बल्ले और स्टंप के पीछे से शानदार भूमिका निभाई। धोनी के सुझाव के साथ स्पिन गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी और बात यही खत्म नही होती, धोनी ने इस मैच में अपने नाम एक और नाया कीर्तिमान स्थापित किया है। धोनी ने मैच के 40वें ओवर में एंडिले फेहलुकवेओ को स्टंपिग करके लिस्ट एक करियर में 139वीं स्टंपिंग की है। इस शिकार के साथ, धोनी ने पाकिस्तान के मोइन खान के साथ-साथ किसी भी विकेटकीपर द्वारा संयुक्त रूप से लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 139 वां स्टंपिंग किया।
युजवेंद्र चहल मैच में भारत के लिए स्टार गेंदबाज रहे उन्होने अपने 10 ओवर में 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के टॉप आर्डर के ध्वस्त करने के बाद लेग स्पिनर ने दक्षिण-अफ्रीका के मध्य-क्रम के बल्लेबाजो को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नही दिया।
हवां में तेज से गेंद फेंकते हुए चहल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज फेहलुकवेओ को धोनी द्वारा स्टंपिंग आउट करवाया। लेग स्पिनर के सामने दक्षिण-अफ्रीका के मध्य-क्रम के बल्लेबाजी बुरी तरह संघर्ष करते नजर आए रहे थे। चहल ने विश्वकप के अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस, रेसी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर और फेहलुकवेओ के अहम विकेट चटकाये।
दक्षिण-अफ्रीका की टीम से क्रिस मोरिस ने 34 गेंदो में 42 रन की सर्वाधिक पारी खेली। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उनका बखूबी साथ निभाया और अपनी टीम के लिए 31 रन का अहम योगदान देते हुए टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया। निर्धारित 50 ओवर में दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने 227/9 बनाए। चहल के साथ, बुमराह ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भारत ने 228 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से किया और उन्होने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया।