Wed. Oct 30th, 2024
    पुलिस

    गोपालगंज, 5 जून (आईएएनएस)| बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में एक महिला को कथित रूप से निवस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा भोरे थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

    पुलिस के अनुसार, कुआड़ीडीह गांव की एक महिला का आरोप है कि मंगलवार को जब वह अपने घर में अकेली थी, तभी गांव के ही तीन लोग उसे घर छोड़कर भाग जाने की बात कहने लगे। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने जबरदस्ती महिला के कपड़े उतारवा दिए और उसे घर से निकाल कर निर्वस्त्र घुमाने लगे।

    भोरे के थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

    कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी और पीड़िता का संबंध एक ही परिवार से है और दोनों के बीच काफी दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *