Sun. Sep 29th, 2024
    new zealand bangladesh

    लंदन, 5 जून (आईएएनएस)| अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने वाली बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।

    कीवी टीम की कसी हुई गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही सिमट गई।

    शीर्ष क्रम ने बांग्लादेश की बड़े स्कोर की नींव रख दी थी, लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम तेजी से रन नहीं बना पाया और इसलिए टीम बड़े स्कोर से चूक गई।

    बल्लेबाजी की दावत मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी बांग्लादेश को तमीम इकबाल (24) और सौम्य सरकार (25) ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मैट हेनरी ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।

    new zealand bangladesh

    यहां से शाकिब ने मोर्चा संभाला। इकबाल उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके और 60 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। अब शाकिब के साथ मुश्फीकुर रहीम थे। इन्हीं दोनों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की हवा निकाली थी, लेकिन आज ये दोनों 50 रन से ज्यादा नहीं जोड़ पाए। रहीम 110 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए।

    यहां से बांग्लादेश एक अदद साझेदारी के लिए जूझती रही, लेकिन वह उसे मिल नहीं सकी और वह लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। रहीम के बाद अगला विकेट शाकिब का 151 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 68 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

    मोहम्मद मिथुन 26, महामदुल्लाह 20, मोसादेक हुसैन 11 रनों से आगे नहीं जा सके। अंत में मोहम्मद सैफउद्दीन ने 23 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए बांग्लादेश को यहां तक पहुंचाया।

    हेनरी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मशरफे मुर्तजा (1) को और फिर दूसरी गेंद पर सैफउद्दीन को पवेलियन भेज बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

    कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चार रन बनाए। ट्रेंट बाउल्ट ने दो विकेट लिए। लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *