Thu. Dec 19th, 2024
    raftaar

    मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| मशहूर रैपर और संगीतकार रफ्तार डांस पर आधारित रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के सीजन सात में जज की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं। रफ्तार ने कहा है कि उनके सपने अब और भी बड़े हो गए हैं।

    रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर है। उन्होंने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह शो के अन्य जज बॉस्को मार्टिस व करीना कपूर खान के पास बैठे नजर आ रहे हैं।

    रफ्तार ने कहा, “बॉस्को मार्टिस सर और करीना कपूर मैम, अपने बगल में बैठने के लिए मुझे सहज महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे सपने अब और बड़े हो गए हैं। आपके अनुभवों और और इसके साथ मिलने वाली शिक्षा के लिए बेताब हूं।”

    रफ्तार पहले ‘डीआईडी डब्ल्स’ में भाग ले चुके हैं।

    रफ्तार, ‘धूप चिक’, ‘गो पागल’, ‘तू मेरा भाई नहीं है’, ‘तो ढिसूम’, ‘स्वैग मेरा देसी’ और ‘हसीनों का दीवाना’ के रीमिक्स जैसे गानों के लिए मशहूर हैं।

    ‘डांस इंडिया डांस’ के इस नए सीजन का प्रसारण जुलाई में जी टीवी पर होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *