जैसे की भारत अपना विश्वकप अभियान शुरु करने के बेहद करीब है ऐसे में दुनिया से विराट कोहली की टीम को शुभकमनाएं बढ़ी तेजी के साथ मिल रही है। और सोमवार 3 जून को इंडियन फुटबॉल टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप में अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दी है। सुनील छेत्री और अदिति चौहान के नेतृत्व में क्रमशः पुरुष और महिला फुटबॉल टीम के कप्तान, ब्लू टाइगर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपना ‘शुभकामना संदेश’ भेजा है।
भारतीय फुटबॉल टीम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में, छह फुटबॉल खिलाड़ी – संदेश झिंगन, गुरप्रीत सिंह संधू, दलिमा चिब्बर, अदिति, अनस एडाथोडिका और छेत्री – को उनके विश्व कप 2019 अभियान के लिए भारतीय टीम की शुभकामनाएं देते हुए देखा गया। वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया गया – ” विराट कोहली और टीम को विश्वकप के लिए शुभकामनाएं।”
वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
As @imVkohli's #TeamIndia (@BCCI) gets set for the @ICC #CWC19, the #BlueTigers 💙🐯 wish them all the best! 🙌🙌
Go get 'em, boys! 💪👊 pic.twitter.com/fsfnig1TMm
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 3, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ साउथेमप्टन में करेगी। भारत 10 टीम में एकमात्र ऐसा टीम है जिसने अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत नही की है। दक्षिण-अफ्रीका का यह टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला होगा।
दक्षिण-अफ्रीका की टीम को विश्वकप की सबसे बेकार शुरुआत मिली है। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के ओपनर मैच में मेजबान इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और अगले मैच में रविवाव को बांग्लादेश के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अपने खराब परिणाम के साथ-साथ दक्षिण-अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी चोटिल भी हो रहे है और यह उनकी टीम के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। हाशिम आमला जो इंग्लैंड के खिलाफ हेल्मेट में गेंद लगने के बाद रिटायर हर्ट हो गए थे उनका भी भारत के खिलाफ मैच खेलना पक्का नही है। इस बीच डेल स्टेन अपने कंधे की चोट के कारण शुरुआती दो मैच से बाहर थे और बांग्लादेश के खिलाफ लुंगी नगिडी भी चोटिल हुए थे तो उनका भी भारत के खिलाफ खेलना पक्का नही है।