नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी से घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की चमक बढ़ गई है। कॉमेक्स पर सोमवार को लगातार पांचवें दिन पीली धातु में तेजी जारी रही, जिससे सोने का भाव मार्च के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर चला गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर रात 22.46 बजे सोने के अगस्त एक्सपायरी अनुबंध में 170 रुपये की तेजी के साथ 32,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 32,442 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।
एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 218 रुपये की तेजी के साथ 36,667 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 36,762 रुपये प्रति किलो तक उछला।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में 14.75 डॉलर यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 1,325.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,326.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 26 मार्च के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है, जब सोने का भाव 1,329.30 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का जुलाई अनुबंध 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 14.73 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 14.77 डॉलर प्रति औंस तक उछला।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सुरक्षित निवेश मांग के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने से सोने में फिर निखार आया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में व्यापारिक तनाव की स्थिति बनी हुई है जिससे निवेशकों की दिलचस्पी सोने में निवेश के प्रति बढ़ी है।
अहमदाबाद में 22 कैरट सोने का भाव सोमवार को 33,200 रुपये (जीएसटी सहित) प्रति 10 ग्राम था जोकि पिछले सत्र से 100 रुपये तेज था। वहीं, 24 कैरट सोने का भाव पिछले सत्र से 110 रुपये की बढ़त के साथ 33,330 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरट सोना 160 रुपये की तेजी के साथ 33,260 रुपये और 24 कैरट सोना 33,410 रुपये प्रति 10 ग्राम था। दिल्ली चांदी 110 रुपये की तेजी के साथ 37,610 रुपये प्रति किलो चल रही थी।