Wed. Aug 13th, 2025
niti aayog rajiv kumar

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कार्यकाल मोदी सरकार के साथ ही खत्म हो गया था, लेकिन फिलहाल वे ‘अगले आदेश तक’ अपने पद पर बने रहेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के बाद पिछली सरकार के मंत्रिमंडल ने 24 मई को इस्तीफा दे दिया था। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून (सोमवार) को खत्म हो गया।

राजीव कुमार का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कुमार ‘अगले आदेश तक’ अपने पद पर बने रहेंगे।

एक और सूत्र का कहना है कि अभी तक कुमार को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और सरकार आयोग के नए उपाध्यक्ष की तलाश शुरू कर सकती है। तब तक कुमार अपने पद पर बने रहेंगे।

कुमार ने इस पद पर अरविन्द पनगढ़िया की जगह ली थी, जिन्होंने अमेरिका में फिर से शिक्षण शुरू करने के लिए एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *