Tue. Aug 26th, 2025
bengaluru fc

अहमदाबाद, 3 जून (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी ने कहा कि उसका नया फुटबाल स्कूल जल्द ही अदानी शांतिग्राम फुटबाल ग्राउंड में चालू होगा।

यह कर्नाटक से बाहर बेंगलुरू का पहला फुटबाल स्कूल है।

क्लब के युवा विकास विभाग के मुखिया नौशाद मूसा ने कहा, “हम कर्नाटक के बाहर अपना पहला सेंटर खोलकर काफी खुश हैं। इस साल ग्रीष्मकाल के दौरान हमने मेंगलोर में क्लासेस ली थीं। हमारा गुजरात जाना बताता है कि हम कर्नाटक के बाहर भी प्रतिभा को तराशना चाहते हैं। हम उन खिलाड़ियों को ढूंढ़ना चाहते हैं जिनमें प्रतिभा है और उन्हें अपनी अकादमी में शामिल करना चाहते हैं।”

मंगलवार से इसकी शुरुआत हो रही है और पांच से 16 वर्ष के बच्चों के लिए क्लासेस, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार के दिन शाम छह तथा सात बजे लगाई जाएंगी।

इस कार्यक्रम में क्लब के वो यूथ कोच हिस्सा लेंगे जो लाइसेंस प्राप्त हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *