Sat. Nov 23rd, 2024
    Tom Harrison

    लंदन, 3 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने जाने माने क्रिकेट ब्रॉडकास्टर आशीष रे द्वारा विश्व कप पर आधारित नई किताब ‘क्रिकेट वल्र्ड कप दी इंडियन चैलेंज’ को यहां लांच किया।

    किताब में 1975 विश्व कप से लेकर अब तक के भारत के सफर को रेखांकित किया गया है। किताब को लांच करने के बाद ईसीबी के सीईओ हैरिसन ने कहा, “मैं इस किताब को पढ़ने को लेकर उत्साहित हूं।”

    ब्लुम्सबरी द्वारा प्रकाशित ‘क्रिकेट वल्र्ड कप दी इंडियन चैलेंज’ नामक इस पुस्तक में 1975 में इंग्लैंड में हुए 60 ओवरों के विश्व कप से लेकर अब तक के भारत के सफर के बारे में बताया गया है।

    किताब में विश्व कप के सभी संस्करणों की समीक्षा की गई है और इंग्लैंड में जारी विश्व कप का प्रीव्यू भी दिया गया है।

    इसके अलावा इसमें मार्च 1983 के विश्व कप के बारे में भी बताया गया है, जिसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।

    किताब में कुल नौ अध्याय शामिल किए गए हैं। इसके अलावा में इसमें 2011 के विश्व कप का भी जिक्र किया गया है, जिसे भारत ने जीता था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *