मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ के नए पोस्टर से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
ऋतिक इस फिल्म में गणीतज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं। सोमवार को जारी किए गए फिल्म के एक पोस्टर में ऋतिक अपने ऑन स्क्रीन स्टूडेंट्स के साथ बारिश में भीगते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर के साथ ऋतिक ने लिखा है : “मिसाल बनो, हकदार बनो।”
इस 45 वर्षीय अभिनेता ने इस बात की भी घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 4 जून को लॉन्च होगा। ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिलहाल, ऋतिक चीन में अपनी फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज के सिलसिले में वहीं हैं।