Thu. Dec 19th, 2024
    bitcoin news in hindi बिटकॉइन

    यूरोप सेंट्रल बैंक (ईसीबी) के उपाध्यक्ष विटर कॉन्स्टांसिओ के मुताबिक वर्तमान स्थिति में बिटकॉइन में निवेश करना काफी जोखिमभरा हो सकता है। विटर ने कहा कि बिटकॉइन खरीदने के लिए वर्तमान कीमतें काफी ज्यादा हैं।

    जाहिर है बिटकॉइन ने पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। कल बिटकॉइन 1000 डॉलर से ऊपर जाकर 11000 डॉलर के भी पार पहुँच गया था। इसके बाद यह हालाँकि तीन फीसदी से नीचे जाकर 9500 डॉलर तक पहुँच गया था।

    सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ईसीबी उपाध्यक्ष ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, “निवेशक इतनी ज्यादा कीमत पर इसके खरीदकर बड़ा जोखिम उठा रहे हैं।”

    जाहिर है कई बैंक बिटकॉइन को लागु करने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका की एक निवेश कंपनी ने तो इसकी सार्वजानिक तौर पर लेन-देन कराने की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में यूरोप सेंट्रल बैंक से भी इस बारे में पूछा गया था।

    बैंक के वाईस-प्रेजिडेंट विटर कॉन्स्टांसिओ ने कहा कि बैंक अभी बिटकॉइन को लागु करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने बताया, “हमारे पास इस समय इसकी कीमत का भविष्य जानने का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में सेंट्रल बैंक इतना बड़ा जोखिम नहीं सकता है।”

    इससे पहले ईसीबी के अध्यक्ष मारिओ द्रगी ने सितम्बर में कहा था कि उनके बैंक के पास बिटकॉइन को लागू करने की क्षमता और अधिकार नहीं है।

    जाहिर है बिटकॉइन के दामों में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। सिर्फ इसी साल में बिटकॉइन 900 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ गया है। इस दौरान कई बार यह काफी नीचे भी गया है। ऐसे में यह कहना सही होगा कि बड़े बैंक इसे लागू करके जोखिम उठाना नहीं चाहता है।

    अमेरिकी निवेश फण्ड के एक अधिकारी जेम्स हूजेस के मुताबिक, “सभी अनुभवी निवेशकों को यह पता है कि जो भी चीज राकेट की तरह ऊपर उठती है, वह उसी गति से नीचे भी गिरती है। इसका (बिटकॉइन) का भी समय आएगा।”

    बिटकॉइन से सम्बंधित खबरें :

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।