विषय-सूचि
एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है? (amnesty international in hindi)
एमनेस्टी इंटरनेशनल लंदन का एक गैर अधिकारी संघठन है, जिसका मुख्य फोकस मानवीय अधिकारों पर है। संघठन के मुताबिक, उसके समूचे विश्व में 70 लाख से अधिक समर्थक और सदस्य हैं। इस संघठन के अनुसार विश्व में हर व्यक्ति को मानवीय अधिकारों का इस्तेमाल करने का अधिकार है।
वकील पीटर बेनेनसन ने 28 मई 1961 को ‘द आब्जर्वर’ में ‘द फॉरगॉटन प्रिसनर्स’ शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया हुआ था। इसके बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना साल 1961 में लंदन में हुई थी। एमनेस्टी का ध्यान मानव अधिकारों के हनन पर होता है और वह अंतर्राष्ट्रीय मानकों व नियमो का पालन करते हुए मुहीम शुरू करते हैं।
यह गैर सरकार संघठन जनता के विचारों को जुटाने और मानव अधिकारों का हनन करने वाले देशों की सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करते हैं। इस संघठन को इंसानो की उत्पीड़न से रक्षा के लिए साल 1977 में नोबेल शांति पुरूस्कार और साल 1978 में मानवीय अधिकारों के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए यूएन के पुरूस्कार से भी नवाजा गया था।
अंतर्राष्ट्रीय मानवीय अधिकार संघठनो के क्षेत्र के इतिहास में एमनेस्टी तीसरा सबसे बड़ा संगठन है। इस संघठन ने मुहिमों में कई मानकों को सेट किया है।
सिद्धांत (principle of amnesty international in hindi)
एमनेस्टी इंटरनेशनल का मूल सिद्धांत “अन्तर्रात्मा के कैदियों” पर आधारित है। ऐसे व्यक्ति जो हिंसा के अर्थों पर अपनी राय जाहिर करने से वंचित है या कैदी हैं। इस संघठन ने अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने के खिलाफ विरोध करने की प्रतिबद्धता दिखाई है और इसके साथ ही कई सिद्धांत बनाये हैं, मसलन राजनीति में कोई दखलंदाज़ी नहीं होगी। विभिन्न मामले में यह संघठन तथ्यों को जुटाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह मानव अधिकारों का प्रचार करता है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल हिंसा न्यायसंगत है या नहीं, इसका स्पष्टीकरण नहीं देता है। अपनी प्रस्तावना में एआई हिंसा के लिए राजनीतिक हथियार के इस्तेमाल का विरोध नहीं करता है। हिंसक गतिविधियों में संलिप्त किसी व्यक्ति को निष्पक्ष सुनवाई के बाद कारावास की सजा दे दी जाती है तो एआई सरकार से कैदी को रिहा करने की दरख्वास्त नहीं करती है।
एआई के मुताबिक, मानवीय अधिकारों के निम्न मनको को सरकार और हथियारबंद विरोधी समूहों का समर्थन भी होना चाहिए। मसलन, जब एक विपक्षी समूह होने कैदियों की हत्या करता है या उन पर अत्याचार करता है और बंधकों की जानबूझकर और निर्ममता से हत्या करता है तो एआई इसकी आलोचना करता है।
लक्ष्य (objective/goal of amnesty international)
एमनेस्टी का प्राथमिक निशाना सरकार होती है लेकिन वह गैर सरकारी संस्थाओं और निजी व्यक्तियों के बाबत भी रिपोर्ट प्रकाशित करती है।
इन छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एमनेस्टी कार्य करती है:
- महिलाओं, बच्चों, अल्पसंख्यकों और स्वदेशी अधिकारों
- उत्पीड़न का अंत करने
- मृत्यु की सजा के उन्मूलन
- शरणार्थियों के अधिकार
- अंतरआत्मा के कैदियों के अधिकारों
- मानवीय गरिमा के संरक्षण
एआई के कुछ विशिष्ट मकसद मृत्युदंड का उन्मूलन, अतिरिक्त न्यायिक हत्या और गुमशुदगी, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार मनको के तहत जेल के हालातो को सुनिश्चित करना, सभी राजनीतिक कैदियों के लिए निष्पक्ष सुनवाई, वैश्विक स्तर पर सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर लाना, नाबालिग सैनिको के इस्तेमाल और भर्ती का अंत, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक का प्रचार, मानव अधिकार रक्षकों का संरक्षण, धार्मिक सहिषुणता का प्रचार, एलजीबीटी अधिकारों का संरक्षण, सैन्य संघर्ष में गैर कानूनी तरीके से हत्याएं, प्रवासियों, शरणार्थियों और आश्रय जरुरतमंदो के अधिकारों को कायम और मानवीय गरिमा का संरक्षण करते है।
मै इस संघटना के साथ काम करना चहुंगा