Sun. Jan 19th, 2025
    किटू गिडवानी नहीं करना चाहती कोई टीवी शो, कहा कंटेंट अब पहले जैसा दिलचस्प नहीं

    किटू गिडवानी जिन्हे 1986 में आई टीवी सीरीज ‘एयर होस्टेस’ के लिए जाना जाता है, उन्होंने शुरू से ही चुनौतीपूर्ण और मजबूत महिला किरदार निभाए हैं। उन्होंने आगे जाकर ‘स्वाभिमान’ और ‘जूनून’ जैसे शो में भी काम किया हुआ है।

    जब उनसे आज के टीवी कंटेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“मैं अब टीवी नहीं देखती हूँ। मुझे लगता है कि छोटे परदे पर कुछ मजबूत महिला किरदार हैं, उदाहरण के लिए सास-बहू के किरदार, हालांकि मैं उनसे सहमत नहीं हूँ। 2000 तक हम सभी ने जिस तरह की भूमिकाएँ कीं, वे अलग और विविध थीं। हम रसोई में नहीं फंसे थे और न ही पल्लू पहनना पड़ता था। इसलिए, मुझे लगता है कि चीज़ें पीछे मुड़ गयी हैं।”

    kitu

    किटू ने ये भी याद किया कि उस ज़माने में टीवी पर कैसा कंटेंट उपलब्ध था। उनके मुताबिक, “उस ज़माने में कुछ बहुत अच्छे शो थे। जबकि एक तरफ, आपके पास ‘यह जो है ज़िन्दगी’ था, वही गोविन्द निहलानी का ‘तमस’ भी था। हमने ‘शांति’ देखा, नवनीत निशान ने तारा का किरदार निभाया और प्रिया तेंदुलकर ने रजनी का। हम अब उस तरह का कंटेंट टीवी पर नहीं देखते हैं।”

    वह हाल ही में, टीवी शो ‘यह उन दिनों की बात है’ में कैमियो करती दिखाई दी। टीवी से दूरी बनाने पर उन्होंने कहा-“मुझे प्रस्तावित ज्यादातर शो को मैं मना कर देती हूँ। मैंने 15 सालों में एक भी शो नहीं किया है। ‘यह उन दिनों की बात है’ में मेरा किरदार केवल तीन महीने का एक कैमियो था। तब मैंने फैसला किया कि मैं कभी दोबारा टीवी नहीं करुँगी, जबतक कुछ दिलचस्प मेरे पास नहीं आता।”

    kitu in yeh un dinon ki bat hai

    इस बीच, अभिनेत्री को आगामी फिल्म में एक स्ट्रीट हूकर के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा-“मैंने कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है और हर अभिनेता को चुनौती पसंद आती है। चूंकि यह एक असामान्य भूमिका थी, इसलिए मैंने इसे कर लिया। यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन एक बार जब आप अपने अवरोधों को खो देते हैं, तो किरदार निभाना आसान होता है।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *