रियो दी जनेरियो, 3 जून (आईएएनएस)| रियो दी जनेरियो के अधिकारियों का कहना है कि रियो की पुलिस उस वीडियो की जांच करेगी जो ब्रीजीली फुटबाल स्टार नेमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जारी की है।
इस वीडियो में नेमार और उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के बीच का अंतरंग दृश्य हैं।
ब्राजील में कामुक फोटो या फिर वीडियो को उस व्यक्ति की रजामंदी के बिना शेयर करने, बेचने, छापने या फिर डिस्ट्रीब्यूट करना एक अपराध है और इसके लिए एक से पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।
साइबर क्राइम विभाग ने रविवार को जारी अपने बयान में कहा है कि वह ‘नेमार द्वारा कथित तौर पर एक वीडियो को पोस्ट किए जाने के मामले की जांच करेगा।’
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक आरोप है कि नेमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह वीडियो साझा किया था, जिस पर 1.20 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
इंस्टाग्राम पर जो चीजें शेयर की गई हैं, उनमें वे संदेश भी हैं, जो नेमार ने मार्च से मई के बीच में कथित पीड़िता के साथ साझा किए थे और साथ ही आरोप यह भी है कि नेमार ने अपने एकाउंट पर उस महिला के अंतरंग फोटो भी शेयर किए हैं।
फोटो में हालांकि जो कुछ दिखाया गया है, उसे डिजिटली ब्लर (धुंधला) कर दिया गया है। खासतौर पर महिला के निजी अंगों, समय और नामों को छिपाने की कोशिश की गई है।
नेमार ने कहा है कि उनके पास महिला द्वारा भेजे गए अन्य वीडियो भी हैं लेकिन उन्होंने उन्हें कहीं शेयर नहीं किया है।
इस महिला ने रविवार को नेमार पर पेरिस के एक होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसे नेमार ने सिरे से खारिज कर दिया था। नेमार ने कहा था कि वह आपसी सहमति से बना शारीरिक सम्बंध था और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।