भोपाल, 2 जून (आईएएनएस)| पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी.पी. चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर रमाकांत पिप्पल को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पत्र जारी होना बाकी है।
बसपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मायावती ने राज्य के प्रभारी रामजी गौतम को चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए भोपाल भेजा था और उनसे जमीनी रिपोर्ट मंगाई थी। उसके बाद ही प्रदेशाध्यक्ष डी. पी. चौधरी को पद से हटाकर पिप्पल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में रमाकांत पिप्पल मुरैना क्षेत्र के जोन प्रभारी हैं और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिप्पल को अध्यक्ष बनाए जाने का आधिकारिक पत्र एक-दो दिनों में जारी हो जाएगा।
ज्ञात हो कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बसपा सिर्फ दो सीटें ही जीत सकी थी। वहीं लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसी के कारण यह बदलाव किया गया है।