Fri. Sep 20th, 2024
    CBI_

    हैदराबाद, 1 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद वाई. एस. चौधरी के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया।

    सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरू के सीबीआई अधिकारियों के दल ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर राज्यसभा सदस्य के घर और दो कार्यालयों की तलाशी ली।

    यह तलाशी दिनभर चली, जिसका लक्ष्य उनके खिलाफ पहले दर्ज मामले में अधिक सबूत जुटाना था। अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेजों और हार्ड डिस्क को जब्त किया।

    इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली कंपनी बेस्ट और क्राम्पटन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स लि. (बीसीईपीएल) का संबंध कथित रूप से चौधरी से है, जिस पर साल 2017 में आंध्र बैंक से 71 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी का आरोप है।

    एजेंसी ने चेन्नई स्थित कंपनी और उसके पांच निदेशकों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया था।

    अप्रैल में सीबीआई द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद, चौधरी ने कहा था कि कंपनी के साथ उनका कोई संबंध नहीं है।

    तेदेपा नेता एक उद्योगपति भी हैं। उन्होंने अदालत में सम्मन को चुनौती देते हुए कहा कि वह कंपनी के न तो शेयरधारक हैं और न ही निदेशक हैं।

    चौधरी को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का करीबी सहयोगी माना जाता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *