Mon. Mar 3rd, 2025
    leander paes

    पेरिस, 1 जून (आईएएनएस)| भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि उनकी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और वह टोक्यो ओलंपिक-2020 में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं।

    45 वर्षीय पेस ने 2016 के रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, जहां उनका वह सातवां ओलंपिक था।

    पेस ने शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन का पुरुष युगल मैच जीतने के बाद कहा, “यह ओलंपिक अभी बहुत दूर है। ओलंपिक में मैं पहले ही विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुका हूं। अब एक और बार इसमें भाग लेना शानदार होगा।”

    पेस दो सप्ताह बाद 46 साल के हो जाएंगे। उन्होंने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन के अपने पहले युगल मैच में फ्रांस के बेनोइट पाइरे के साथ मिलकर पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर का मैच जीता।

    पेस ने कहा, ” मुझे लगभग 30 साल हो गए हैं और मैं लंबे समय से हूं। मैंने 12 पीढ़ियां देखी हैं। मैंने यहां (पीट) समप्रास जैसे लोगों को देखा है। मैंने (पैट) राफ्तर जैसे लोगों को देखा है।”

    पेस की लंबी उम्र ने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रहस्यमयी बना दिया है।

    पेस ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है। मैं अभी वापस आ रहा था कि और तभी राफा (राफेल नडाल) और अंकल टोनी (नडाल के पूर्व कोच) अंदर जा रहे थे। टोनी ने मुझसे पूछा ‘लियो, यू आर 46?’ मैंने कहा ‘हां । उन्होंने फिर मुझसे कहा ‘आप 1989 में (जूनियर्स) रोलां गैरों में पहली बार खेले थे’। मैंने कहा , हां। उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि आपने पहला सेट जीते हैं’ ‘क्या आप जीते हैं? ‘उई’ (हां)।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *