लखनऊ, 31 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश सरकार के डेटाबेस में समस्या को लेकर प्रदेश के 1.50 लाख किसानों को पैसे का हस्तांतरण कार्य प्रभावित हुआ है।
ये किसान प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभार्थी हैं।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार, डेटाबेस में आई समस्या का समाधान किया जा रहा है और जल्द ही किसानों को पैसे मिल जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि इस योजना का मकसद छोटे व सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में यह योजना बदलाव लाने वाली साबित हुई है।
उन्होंने बताया, “उत्तर प्रदेश सरकार ने 1.56 करोड़ किसानों का आंकड़ा केंद्र सरकार को भेजा है, जिसमें से 1.11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान योजना की पहली किस्त पहले ही मिल चुकी है। इस योजना में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 38 फीसदी है।”
उन्होंने कहा, “बेमेल आंकड़ों के कारण करीब 1.5 लाख किसानों को पैसे का हस्तांतरण नहीं हो पाया है। आंकड़ों में गड़बड़ी को सही किया जाएगा और पैसे किसानों के खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे।”