मनीला, 31 मई (आईएएनएस)| दक्षिणी फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप के दक्षिणपूर्व तट पर शुक्रवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने यह जानकारी दी।
इंस्टीट्यूट ने कहा कि भूकंप स्थानीय समय शाम 6.12 बजे आया। इसका असर दक्षिणी फिलीपींस के दावो ओरियंटल प्रांत में गर्वनर जेनेरोसो से दक्षिणपूर्व में 92 किमी दूर था।
फिवोल्क्स ने कहा कि दक्षिणी फिलीपींस के कई शहरों में अपतटीय भूंकप व इसके झटके महसूस किए गए। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि, यह भूकंप के बाद झटकों के आने की उम्मीद जताई गई है। फिवोल्क्स ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।