भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि उन्हें एमएस धोनी के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और 2019 विश्व कप में भारत के लिए सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज का फॉर्म बहुत मायने रखता है।
केएल राहुल और एमएस धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में पांचवे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की थी। राहुल और धोनी टीम के लिए स्टार बल्लेबाज थे और उन्होने बांग्लादेश के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की।
राहुल और धोनी मैच के दौरान एक अच्छी मानसिकता के साथ दिखे और बांग्लादेश के गेंदबाजो पर जमकर प्रहार किया। राहुल ने अपनी 99 गेंदो की पारी में 208 रन बनाए वही एमएस धोनी ने 78 गेंदो का सामना करते हुए 113 रन की पारी खेली। दोनो की इस बेहतरीन साझेदारी से टीम 359 का एक विशाल स्कोर खड़ा करने मे सफल रही और आखिरी में टीम ने 95 रन से मैच जीत लिया।
भारत की शानदार जीत के बाद, राहुल ने कहा मैं और धोनी बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा संवाद नही कर रहे थे लेकिन हम अपनी योजानओ पर पूरा ध्यान दे रहे थे।
राहुल ने कहा, ” जब हमने चार विकेट गंवा दिए थे तो बोर्ड पर हमारा स्कोर ज्यादा नही था, औऱ एक बड़ी साझेदारी उस समय महत्वपूर्ण थी। और हमने ऐसा किया। हमने बल्लेबाजी के दौरान मिडल में ज्यादा बात नही की क्योकि हम दोनो के पास अपनी अलग रणनीति थी और अपनी भूमिका निभाना चाहते थे।”
उन्होने आगे कहा: एमएस धोनी के साथ बल्लेबाजी करना सपना था और भाग्यपूर्ण पिछले कुछ समय में उनके साथ मेरी कई बार अच्छी साझेदारी हुई है। मैं उनके साथ बल्लेबाजी करने का आनंद लेता हूं। जिस प्रकार आज उन्होने बल्लेबाजी की वह दूसरे छोड़ से देखने के लिए शानदार थी। वह बहुत सही तरीके से स्पिनरो पर हावी हुए और गेंद को बहुत शानदार तरीके से स्ट्राइक कर रहे थे। तो यह हमारे लिए अच्छे संकेत है।”