Tue. Nov 26th, 2024
    विश्वकप-कप्तान

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम  आईसीसी विश्वकप 2019 में कुछ अवांछित परिणामो के साथ जा रही है। उनकी टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचो से मैदान में शानदार नही रहा है जिसके लिए उन्हे प्रशंसको के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरो से भी आलोचनाए सुनने को मिली है। हालांकि, विश्वकप शुरु उन्हे से पहले सरफराज अहमद को बकिंघम पैलेस में उनके परंपरागत सलवार कमीज के पहनावे के लिए अवांछनीय आलोचना से अलंकृत किया गया।

    यहां बाकि टीमो के नौ कप्तान औपचारिक पोशाक में नजर आए थे जबकि सरफराज अहमद एक अलग अंदाज में नजर आए और उन्होने बलेजर की जगह परंपरागत सलवार कमीज पहना। उनके पाकिस्तानी प्रशंसक कप्तान की इस पौशाक से नाराज आए और उन्होने उनकी जमकर आलोचना की।

    हालांकि, सभी टिप्पणियां सिंक में नहीं थीं क्योंकि एक प्रसिद्ध कनाडाई पत्रकार ने इंग्लैंड की रानी से मुलाकात करते हुए प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना की। उनके ट्वीट ने एक बड़े विवाद को जन्म दिया है।

    उन्होने अपने ट्विट में लिखा, ” क्रिकेट खेलने वाले देशो के कप्तान जो क्रिकेट विश्वकप में मुकाबला करने वाले हौ, उनका क्वीन के साथ एक फओटोशूट करवाया गया था। बताओ पैजामे में कौन आया था? कोई और नही वह पाकिस्तान के कप्तान थे।”

    उन्होने अपने दूसरे ट्विट में लिखा, ” अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लागेश, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण-अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और जिमबाव्वे सारी टीम के कप्तान जैकेट और टाई में थे लेकिन पाकिस्तान की टीम के कप्तान नही थे। मैं सरप्राइज हूं की  वह लूंगी-बनयान टोपी पहनकर नही गए।”

    जबकि पाकिस्तानी प्रशंसक पहले से ही सरफराज के इरादे का समर्थन कर रहे थे, भारतीय प्रशंसकों ने भी इस विचार को लेकर सरफराज का बचाव किया, उनके ट्वीट के लिए तारक की आलोचना की।

    https://twitter.com/itsmohitahere/status/1134141441469325312

    पूरे विषय को सोशल मीडिया पर आग पकड़ते हुए देखकर, सरफराज ने आईसीसी विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके बारे में बोलने का फैसला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से था। जहां सलवार कमीज पहनने के निर्देश आए, वहीं यह भी कहते हुए कि उन्होंने अपने राष्ट्र के रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाते हुए गर्व महसूस किया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *