बेन स्टोक्स के 3 आयामी प्रदर्शन से कल (गुरुवार) 30 मई को ओवल में इंग्लैंड की टीम ने विश्वकप ओपनर मैच में दक्षिण-अफ्रीका को 104 रन से मात दी है।
मैच में 89 रन बनाकर स्टोक्स टॉप स्कोरर रहे, इंग्लैंड को 311 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया और फील्डिंग में एक शानदार कैच ली और 12 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।
स्टोक्स के लिए यह दिन यादगार रहेगा क्योंकि ऑलराउंडर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड बनाए।
ऐसे 23 साल बाद हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने विश्वकप के एक मैच में 80 रन दो विकेट और दो कैच लिए हो। इससे पहले 1996 विश्वकप में अरविंदा डी सिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में यह कारनाम किया था।
स्टोक्स 89 वर्ल्ड कप मैच में नंबर 5 पर इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। स्टोक्स पॉल कॉलिंगवुड के रिकॉर्ड को तोड़ने से रिकॉर्ड से चूक गए, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2007 में आयरलैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे।
उनके 89 रन की पारी की कुछ और बाते जाने:
- यह उनकी 16वां अर्धशतक था।
- इंग्लैंड में खेलते हुए सातवां
- दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ तीसरा अर्धशतक
- 2019 का तीसरा अर्धशतक
- विश्वकप में उनका पहला अर्धशतक
- अपने आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया
मैन ऑफ द मैच मिलने पर जो रिकॉर्ड बने है:
- वह इंग्लैंड के लिए विश्वकप में मैन ऑफ द मैच बनने वाले 40वें खिलाड़ी है।
- वह इंग्लैंड विश्वकप खेलते हुए मैन ऑफ द मैच पाने वाले इंग्लैंड के 13वें खिलाड़ी है।
- वह पहले ऐसे इंग्लैंड खिलाड़ी बने है जिन्हे इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में मैन ऑफ द मैच मिला है।