Sat. Nov 23rd, 2024
    उत्तर कोरिया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हवासोंग-15

    उत्तर कोरिया के परमाणु मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर उत्तर कोरिया ने एक नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है। कई विशेषज्ञों ने इसे उत्तर कोरिया की अब तक की सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी मिसाइल के तौर पर माना है।

    इस मिसाइल के परीक्षण के बाद दुनिया के कई देशों में दहशत मच गई है। उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया ने गुरुवार को जारी किए गए मिसाइल की फोटो जारी की।

    इस मिसाइल का नाम हवासोंग-15 है। जो कि उत्तर कोरिया की पहले की मिसाइल हवासोंग-14 की तुलना में अधिक तकनीकी, शक्तिशाली व बड़ी लड़ाकू मिसाइल मानी जा रही है।

    हवासोंग-14 को उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर मिसाइल का दर्जा मिला हुआ था। ऐसी ही मिसाइल जापान में जुलाई में दो बार लॉन्च हो चुकी है।

    लेकिन अब हवासोंग-15 पहले वाली मिसाइल हवासोंग-14 की तुलना में अधिक उन्नत व ताकतशाली मिसाइल है। जिसकी पहुंच कई बड़े देशों तक आसानी से हो सकती है।

    उत्तर कोरिया के हवासोंग-15 मिसाइल परीक्षण के बाद जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रोलिफायर स्टडीज के विशेषज्ञ डेविड ने कहा कि उत्तर कोरिया इस मिसाइल की सहायता से अमेरिका के सभी शहरों तक पहुंचना चाहता है। वे इस मिसाइल से कुछ बड़ा करना चाहते थे।

    कई विशेषज्ञों ने उत्तर कोरिया की नई मिसाइल हवासोंग-15 के परीक्षण की फोटो देखने के बाद विश्लेषण किया है और महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

    उत्तर कोरिया की नई मिसाइल हवासोंग-15 को फोटो के जरिए समझे

     

    उत्तर कोरिया नई मिसाइल

    एक प्रमुख विशेषज्ञ माइकल डयूट्समैन के मुताबिक ये नई मिसाइल हवासोंग-15 सिर्फ उत्तर कोरिया के लिए ही बड़ी मिसाइल नहीं है, बल्कि आम तौर पर भी ये बड़ी मिसाइल है। दुनिया में ऐसे बहुत कम देश है जो इस तरह की ताकतवर मिसाइलों का निर्माण कर सकते है।

    उत्तरी कोरिया की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

     

    उत्तर कोरिया की नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हवासोंग-15 की फोटो को तीन चरणों में आसानी से देखा जा सकता है। पहले चरण में मिसाइल अपने नीयत स्थान से इंजन की सहायता से ऊपर की ओर उठ रही है। दूसरे चरण में मिसाइल अपने पेलोडो को अंतरिक्ष में ले जाने को रवाना हो गई है। अंत में तीसरे चरण में मिसाइल अपने लक्ष्य की ओर चल जाती है।

    हवासोंग-15 उत्तर कोरिया मिसाइल
    Higher quality images of Hwasong-15 launch

    विशेषज्ञ डेविड के मुताबिक इस मिसाइल की फोटो को देखने से पता चलता है कि मिसाइल के ऊपर की तरफ एक भारी वस्तु है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के दावों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हो सकता है कि ये परमाणु बम से ही संबंधित हो।

    उत्तर कोरिया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हवासोंग-15

    उत्तर कोरिया की मिसाइल हवासोंग-15 के बारे में जापान के रक्षा मंत्री इट्सुनोरी ओनोडेरा ने गुरूवार को कहा कि हवासोंग-15 एक नई प्रकार के वर्ग की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है। जिसकी क्षमता काफी ज्यादा है।

    उत्तर कोरिया नई मिसाइल परीक्षण

    उत्तर कोरिया की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ऊपर दिए हुए फोटो के बायीं तरफ हवासोंग-15 है जबकि दायें तरफ हवासोंग-14 है।