अनुभवी आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने आगामी विश्वकप की अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीम का खुलासा किया है। विश्वकप का यह 12वां संस्करण है जो 30 मई आज से इंग्लैंड एंव वेल्स में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड की टीम पहले मैच में दक्षिण-अफ्रीका से भिड़ेंगी।
यह टूर्नामेंट 45 दिनो तक चलने वाला है और फाइनल मैच 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस साल विश्व की सर्वश्रेष्ठ 10 टीमे हिस्सा ले रही है और टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के तहत खेला जाएगा। जहां हर टीम को ग्रुप स्टेज में हर एक टीम के साथ एक मैच खेलना होगा। इससे पहले इस प्रारुप में 1992 विश्वकप में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर खिताब पर पहली बार कब्जा किया था।
पठान की भविष्यवाणी
ऑलराउंडर, जिन्होंने 2007 विश्व टी 20 जीतने में भारत की मदद की और फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने मेजबान इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को अपने चार सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना। इंग्लैंड को इस साल सभी तरह से जाने और विश्व कप के लिए अपने दशक पुराने इंतजार को खत्म करने के लिए व्यापक रूप से इत्तला दे दी गई है।
इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली वनडे टीम इस समय वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है। वह विश्वकप में 11 लगातार सीरीज जीत के साथ प्रवेश कर रहे है। हाल में इंग्लैंड में पाकिस्तान की टीम को पांच वनडे मैचो की सीरीज में 4-0 से मात दी है।
भारत भी पिछले कुछ समय अच्छे फॉर्म में है। मेन इन ब्लू की टीम विश्वकप में कदम रखने वाली सबसे संतुलित टीमो में से एक है। इसके अलावा गत चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो टीम ने अपनी पिछली दो सीरीज जीती है और दोबारा विश्वकप उठाने वाले दावेदारो में शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 5 विश्वकप खिताब है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सही समय पर अपनी लय पकड़ी है और वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को हराने के अलावा अपने आखिरी 8 वनडे जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी एक जबरदस्त टीम है और इस साल सभी तरह से जाने में सक्षम हैं।
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ” टॉप चार टीमो के बारे में बात करते है। मेरी चार टीमे- भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-अफ्रीका है।”
World cup is about to start,Lets talk about top 4. Mine: 1)India 2)England 3)Australia 4) south Africa #worldcup
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 29, 2019